झूम बराबर झूम, 2007 निर्देशन:
शाद अली छायांकन: अयानंका बोस
***
कभी-कभी
मन
यूँ भी
झूमे
यूँ ही
घूमे
इधर-उधर
यहाँ-वहाँ
मन के
तार
कभी मिल
जाएँ
मिल जाएँ, फिर कस जाएँ
बज जाएँ
फिर अपनेआप
थिरक-थिरक
उट्ठे धरती
और मगन
हो रहे गगन
कभी-कभी
मन
खुश हो
जाए
खुश हो
जाए है बिन बात !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें