"मेरा सबसे बड़ा बोझ,
तो मेरा अकेलापन है"
प्यार की कहानी, 1971 निर्देशक: रविकांत नगाइच लेखक: विश्वामित्र आदिल, वी.डी.पुराणिक
***
औरों का मन
देखा टटोल
खँगाल देखा
अपना मन --
सबका अपना-अपना जीवन
सबका खाली-खाली मन !
जैसी अपनी तैयारी है
मुझको यों जीना भारी है
कहने-सुनने को
बस दरपन है
क्या बतलाऊँ
क्या-क्या मन है !
सर पर
बैठा रहता रोज़
"मेरा सबसे बड़ा बोझ,
तो मेरा
अकेलापन है" !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें