"छोड़ो, छोड़ो, कर के तुमने
जीना ही छोड़ दिया"
102 नॉट आउट,2018 निर्देशक: उमेश शुक्ल लेखक: विशाल वी. पाटिल
***
तुमको समझ यह आया है
माना, जीवन माया है
लेकिन यह भी देखो तो
"छोड़ो, छोड़ो, कर के तुमने
जीना ही छोड़
दिया" !
किसने हक़ यह दिया
तुमको, बोलो तो !
जीवन-मरण नहीं बस में
बस जीना है अपने बस में
अपने बस में जो कुछ है
बस उतना तो करते जाओ
जीवन में कुछ रस घोलो तो !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें