शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अ से अमिताभ : कथन-उपकथन 08


जो है वो ज़रूरी नहीं है कि वो हो

और जो नहीं है, वो हो भी सकता है

 चुपके चुपके, 1975  निर्देशक: हृषिकेश मुखर्जी  लेखक: गुलज़ार 


***

" जो है वो 

ज़रूरी नहीं है कि वो हो

और जो नहीं है

वो हो भी सकता है"


तेरा मुझको भूल जाना

मुझको याद कर लेना तेरा


ग़ौर करना कभी. . . !   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चाँद कितना हसीन है !

    चाँद कितना हसीन है  !         1 आधा मुँह ढके मुरझाया पड़ा  चाँद हवा  गुमसुम उदास रात  परेशान जगी-जगी बेटे चाँद को बुखार आया है माँ रात ...