“किसी बात को टालने से
बात
टलती नहीं है”
सिलसिला,1981 निर्देशक: यश चोपड़ा लेखक: सागर सरहदी
***
"किसी बात को टालने से
बात टलती नहीं है"
न ही
हमारे चाहने से
वक़्त रुक जाता है
जो आता है,
वो जाता है
अब इसका क्या कहिए
कि इन्सां
सुख में तन जाता है
दुख में झुक जाता है
!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें