“मेरे बाबा कहा करते थे
कि दुनिया को अगर सीधा रखना हो
तो उल्टा हाथ इस्तेमाल करना चाहिए”
सत्ते पे सत्ता,1982 निर्देशक: राज एन. सिप्पी लेखक: कादर खान
***
एक सीधा-सादा
सादगीपसंद आदमी
एक सीधी-सादी ज़िंदगी
बसर कर ले
यही बहुत है
इस दुनिया की
उल्टी-सीधी बातें
इस दुनिया के
उल्टे-सीधे तरीके
चैन से जीने कहाँ देते हैं
दुनिया के
टेढ़े-मेढ़े रास्तों से
बच के निकल सके
तो गनीमत है
(नहीं तो)
"मेरे बाबा कहा करते थे
कि दुनिया को
अगर सीधा रखना हो
तो, उल्टा हाथ
इस्तेमाल करना चाहिए"
अब
आजिज आ चुके हैं; यह भी
आजमा के देखें ??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें