“हो सकता है
लोग बिना लड़े हार मानने की जगह
लड़कर जीतने की कोशिश करेंगे”
भूतनाथ रिटर्न्स,2014 निर्देशक: नितेश तिवारी लेखक: पियूष गुप्ता
***
हो सकता है
विधि का विधान मानकर
चलते चले जाने वाले लोग
रुककर सोचेंगे, पूछेंगे
और कुछ करेंगे
"हो सकता है
लोग बिना लड़े हार मानने की जगह
लड़कर जीतने की कोशिश करेंगे"
हो सकता है
न सिर्फ कहेंगे
लोग, लोगों की
सुनेंगे भी
'हो
सकता है'
कितनी खूबसूरत
अभिव्यक्ति है
और कितनी मजबूत !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें