“वो जो मैं हूँ,
वो मैं नहीं हूँ”
अक्स,2001 निर्देशक: राकेश ओमप्रकाश मेहरा लेखक: कमलेश पांडेय
***
तुम
अभी हो, अभी नहीं हो
मैं
अभी हूँ, अभी नहीं हूँ
तुम कब क्या कहाँ हो !
मैं कब क्या कहाँ हूँ !
सच कह रहा हूँ
अब कैसे कहूँ
तुम जो होते थे
वो तुम नहीं हो
"वो जो मैं हूँ
वो मैं नहीं हूँ"
इसी होने
नहीं होने के बीच
खेल है सारा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें