“पाप के पास
ताकत तो बहुत होती है
लेकिन उसकी उम्र बहुत छोटी होती है”
आज का अर्जुन, 1990 निर्देशक” के.सी. बोकाडिया लेखक: संतोष सरोज
***
"पाप के पास
ताकत तो बहुत होती है
लेकिन उसकी उम्र बहुत छोटी होती है"
यह सीधी-सी बात
जिनके भी समझ आई है
बची हुई है दुनिया
सुंदर
उनके ही दम से !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें