“आज अचानक ये सवाल
तुम्हारे मन में कैसे आया”
अदालत,1976 निर्देशक: नरिन्दर बेदी लेखक: नरिन्दर बेदी
***
क्या बताऊँ ?
पूछा है तुमने -
"आज अचानक
ये सवाल
तुम्हारे मन में कैसे आया?"
काश ! कि देखा होता तुमने
इन दिनों कैसे मैंने
क्या कुछ खोया
क्या कुछ पाया
बीज टीस का
मन-मिट्टी में
भीतर-भीतर बढ़ता है
लेकिन आकर
आखिर एक दिन
घाव दर्द का फटता है
अपने भरसक
पूरा मैंने
अपने मन को दबाया
लेकिन आज विवश होकर
मैंने प्रश्न उठाया !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें