“आपने कभी अपनी आँखें देखी हैं।
जहाँ
देखती हैं, एक रिश्ता कायम कर लेती हैं”
कभी कभी, 1976 निर्देशक: यश चोपड़ा लेखक: सागर सरहदी
***
"आपने कभी अपनी आँखें देखी हैं
जहाँ देखती हैं
एक रिश्ता कायम कर लेती हैं"
अब देखना ये है
कब देखती हैं
ये आँखें मेरी तरफ़
आँख भर कभी !
और देखती भी हैं कि नहीं
आपकी आँखें
देखें...!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें