“वादे अक्सर टूट जाते हैं
कोशिशें कामयाब हो जाती हैं”
शराबी,1984 निर्देशक: प्रकाश मेहरा लेखक: कादर खान
***
सुनो,
तुम
वादा न किया करो
सब
यूँही कहा करो मुझसे
बस इतनी-सी इल्तिजा है
कि जानता हूँ मैं भी
तुमको भी पता है -
"वादे अक्सर टूट जाते हैं
कोशिशें कामयाब हो जाती हैं" !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें