शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अ से अमिताभ : कथन-उपकथन 20


वादे अक्सर टूट जाते हैं

कोशिशें कामयाब हो जाती हैं

 शराबी,1984 निर्देशक: प्रकाश मेहरा  लेखक: कादर खान 


***

सुनो

तुम 

वादा न किया करो

सब

यूँही कहा करो मुझसे

बस इतनी-सी इल्तिजा है

 

कि जानता हूँ मैं भी

तुमको भी पता है -

"वादे अक्सर टूट जाते हैं

कोशिशें कामयाब हो जाती हैं" !! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चाँद कितना हसीन है !

    चाँद कितना हसीन है  !         1 आधा मुँह ढके मुरझाया पड़ा  चाँद हवा  गुमसुम उदास रात  परेशान जगी-जगी बेटे चाँद को बुखार आया है माँ रात ...