शुक्रवार, 20 जून 2025

इल्म


 

इल्म

 

मैं गिरता हूँ 

मगर इसलिए कि मैं इंसान हूँ 

मुझे गिर के फिर उठना है। 

अपनी सारी कमियाँ, सारी कमजोरियाँ 

मुझे मालूम हैं, मगर 

अपनी खूबियों का भी इल्म है मुझे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें