इल्म
मैं गिरता हूँ
मगर इसलिए कि मैं इंसान हूँ
मुझे गिर के फिर उठना है।
अपनी सारी कमियाँ, सारी कमजोरियाँ
मुझे मालूम हैं, मगर
अपनी खूबियों का भी इल्म है मुझे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें