शुक्रवार, 20 जून 2025

मुश्किल


 


मुश्किल

 

अक्सर सुना है लोगों से 

कि सुबह के सपने सच होते हैं 

पर होता यूँ है

अव्वल तो सपने याद नहीं रहते 

'गर याद रह भी गए 

तो सच नहीं होते 

बल्कि उल्टे ही साबित हुए हैं कई सपने 

और अब मैं मुश्किल में हूँ 

क्योंकि 

इस बार मैंने देखा है 

कि तुमने मुस्कुरा कर देखा है मेरी तरफ 

और फिर मुझसे हाथ मिलाया है !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें