मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019



ये जिसने भी
तैयार किया,
सिखाया है
बच्चों को
उसे
खुद भी
पता नहीं होगा
क्या काम हो गया है

सुनते हैं
दिन में एक बार
सरस्वती विराजती हैं
जिह्वा पर

इस
तस्वीर के साथ
ऐसा ही कुछ हुआ है
यक़ीनन !!

1 टिप्पणी:

मेरे साहब, मेरे आका [ मुदा देख रहा हूँ 2.0 ]

मेरे साहब , मेरे आका [ मुदा देख रहा हूँ 2.0 ] मैं अवाक् रह गया ! और उससे भी ज्यादा अपमानित महसूस कर रहा था । बाकी लोग सन्न रह गए थे ! सबके ह...