मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019



हँसी-खेल में
खेल -खेल में
यह
तस्वीर खिंचाई है
किसको होगा पता
कि यह
कितनी जीवनदायी है

देखो
बच्चों के
मुख को देखो
हाव-भाव को
सुख को देखो
पोर-पोर से
छलक रहा है
हर ओर-छोर से
झलक रहा है

सच कहते हैं
बिल्कुल सच
बच्चों में
बसते हैं भगवान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जी हाँ ! यह बिहार है !

  जी हाँ ! यह बिहार है  !  हर हाथ में अखबार है जिहाँ! जिहाँ! बिहार है !!  जो उड़ा रहा है गरदा छुड़ा रहा बुखार है जिहाँ जिहाँ बिहार है लोग-लो...