मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019



ये जिसने भी
तैयार किया,
सिखाया है
बच्चों को
उसे
खुद भी
पता नहीं होगा
क्या काम हो गया है

सुनते हैं
दिन में एक बार
सरस्वती विराजती हैं
जिह्वा पर

इस
तस्वीर के साथ
ऐसा ही कुछ हुआ है
यक़ीनन !!

1 टिप्पणी:

जी हाँ ! यह बिहार है !

  जी हाँ ! यह बिहार है  !  हर हाथ में अखबार है जिहाँ! जिहाँ! बिहार है !!  जो उड़ा रहा है गरदा छुड़ा रहा बुखार है जिहाँ जिहाँ बिहार है लोग-लो...