गुरुवार, 2 जनवरी 2020


खिल उठती है धूप
सूरजमुखी को देख के
चमकने-दमकने लगते हैं
सूरजमुखी
खिली-खिली धूप में
संक्रामक
हो उठता है
माहौल खुशनुमा...

आओ
चलो
कुछ संक्रामक
करें हम भी
यूँ ही !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कवि की क्लास

  कवि की क्लास [ एक सर्वथा काल्पनिक घटना से प्रेरित ]         ( एक)  हरेक  माल   सात  सौ  पचास वे  कवि   बनाते   खासमखास कवि बनो, छपाओ,  बँट...