मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

चाँद के बहाने




शरद पूर्णिमा है
बरसती हुई
चाँदनी है
जहाँ
आँगन नहीं है
खीर
छत पे रखी है

खीर के
भगोने में
चलनी से
छन के
घुल जाएगा ,
अनगिनत शरीरों को
थोड़ा-थोड़ा-सा
लग जाएगा
चाँद
शरद पूर्णिमा का

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जी हाँ ! यह बिहार है !

  जी हाँ ! यह बिहार है  !  हर हाथ में अखबार है जिहाँ! जिहाँ! बिहार है !!  जो उड़ा रहा है गरदा छुड़ा रहा बुखार है जिहाँ जिहाँ बिहार है लोग-लो...