जय बजरंगबली
हर दुविधा-विपदा टली
जिसकी जो गति हो
सब आपसे ही सँभली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
सूरज तव किरपा
छँटे दुख की हर बदली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
भय की शीत बढ़ी
अब आप ही दें कमली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
द्वेष न राग रहे
हो मन की नदी उजली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
आगे ठीक रखें
रही गलती यदि पिछली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
उनकी मति फेरें
मति जिनकी रही मचली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
छोटे बच्चे हम
बस थामे रहें उँगली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
कितना क्या माँगें
रहे हालत सब सँभली
जय बजरंगबली, जय बजरंगबली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें