रविवार, 29 जुलाई 2018


बेटे ने
एक
तस्वीर बनाई है
जिसमें मैं हूँ

पूछती है तस्वीर
कि
मैं हूँ
तो कहाँ हूँ
मुब्तला हूँ कहाँ ?

तस्वीर
मुसव्विर हो गई है...

मैं
बिना-जवाब
बिना-पता
गुमशुदा
कहूँ
तो क्या ?!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कवि की क्लास

  कवि की क्लास [ एक सर्वथा काल्पनिक घटना से प्रेरित ]         ( एक)  हरेक  माल   सात  सौ  पचास वे  कवि   बनाते   खासमखास कवि बनो, छपाओ,  बँट...