रविवार, 29 जुलाई 2018


कौन कमबख़्त था
जो जानता था
खेल को
बारीकियों को खेल की

जाना
तुम्हारा नाम
तो फिर जाना
है कोई एक खेल
कि
जिसको दुनिया देखती भी है
सराहती है
चाहती है
मरती है जिस पर

तुम पर
फ़िदा
कितने हुए
जो जानते थे
खेल को
जिन्होंने
समझा तुम्हारे खेल को

और
जाने
कितने-कितने
कि
जिनकी
हसरतों और हौसलों को
मिल गई जैसे
परवाज़
जो
बस थे
फ़िदा-ए-स्टेफ़ी ग्राफ़ !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कवि की क्लास

  कवि की क्लास [ एक सर्वथा काल्पनिक घटना से प्रेरित ]         ( एक)  हरेक  माल   सात  सौ  पचास वे  कवि   बनाते   खासमखास कवि बनो, छपाओ,  बँट...