गुरुवार, 10 जुलाई 2025

दो बातें



तस्वीर : सौजन्य -  फेसबुक/ इंटरनेट

दो बातें

शाश्वत


मुस्कुराहट दिलनशीं 

कह रही है "कर यकीं

है ख़ूबसूरत ज़िन्दगी 

दुनिया भले हो सिरफिरी"


'अ थिंग ऑफ़ ब्यूटी इज़ जॉय फॉरएवर '*

एक नहीं, वस्तु अनंत

जीवन सौंदर्य का घड़ा है

लबालब भरा है


न जीवन खत्म होता है

न सौन्दर्य 


हम-तुम आते-जाते हैं ...!


 *A thing of beauty is joy forever 

                               -- John Keats




          अनिर्वाच्य 


तुम्हारी मुस्कानों से जड़ित

यह तस्वीर,सिर्फ तुम्हारी नहीं

हम सबकी है !


खिली हुई धूप खुशी की

धूप पर मिल्कियत भला किसकी है ?


मुस्कानों का देश, काल नहीं होता

तुमको भी पता है

हमको भी है पता...


अपनी मुस्कानों की वजह से

कुछ तस्वीरें 

जड़ नहीं चेतन होती हैं !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें