मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019
चाँद के बहाने
चाँद
दरिया में
उतर आया है
वही
छत पे भी
चढ़ आया है
दूर, दूर, दूर तक
फैली है चाँदनी
दरिया में आके
जैसे, पिघल
रही है चाँदनी
पारे-सी
जैसे पानी पे
छिहल रही है चाँदनी
आकंठ डूब जाएँ
कि
भर लें नज़र में हम
इतनी हसीन रात है
करें तो क्या करें
आओ,
चलो बैठे रहें
देखते रहें
जागते रहें
साथ चाँद के
और
हो सके तो हो
साथ में , कॉफ़ी
तुम्हारे हाथ की....!
चाँद के बहाने
छत पर चलो
आसमान
देखेंगे बैठ के
बातें करेंगे चाँद से
चौकी पे लेट के
रात की रानी को
लिवा लाएगी हवा
पत्तियाँ चुपचाप से
देंगी कोई सदा
कुछ दूर तक
कुछ देर तक
फिर देखते रहेंगे
बैठे रहेंगे
बस,
यूँही बैठे रहेंगे
ना करेंगे कुछ
ना कुछ कहेंगे
क़ायनात
कहती रहेगी
सुनते रहेंगे हम
कुछ देर
अपने आप से
मिल लेंगे
हम ज़रा...
मंगलवार, 10 सितंबर 2019
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
भोलाराम जीवित [ भगत -बुतरू सँवाद 2.0]
भोलाराम जीवित [ भगत - बुतरू सँवाद 2.0] वे भोलाराम जीवित हैं। पहले के जमाने में आपने भी इस तरह के नाम सुने होंगे-- कप्तान, मेजर आदि। जरूरी ...
-
उठो , वसंत आया है ! [१] ऋतु वसंत उल्लसित हर्षित मन शिराओं में रक्त उछलने को उद्यत प्रकट-अप्रकट मिजाज को बदल देती हुई ...
-
‘ गाडा टोला ’, जिसके आँगन से पहाड़ दिखता है फ़र्ज़ कीजिए , एक बहुत बड़े से कड़ाहे में दूध औंटा जा रहा है । दूध जब गाढ़ा हो जाए , तब उसे चूल्हे से...