सोमवार, 3 अगस्त 2020

308


हे शिव, हे शंकर
हे भोले भंडारी
जो मरजी तुम्हारी
वही अरजी हमारी

तुम चाहो संहारो
तुम चाहो भव तारो
जो चाहो हो जाए
क्या काम भला भारी

अब कुछ तो कर दीजै
सुधि  सबकी ले लीजै
हैं भय में संशय में
चुप आशाएँ सारी

कुछ अच्छी खबरें हों
खुश हों सब, न डरे हों
अवधि बहुत बीती,अब
भली हो होनिहारी         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कवि की क्लास

  कवि की क्लास [ एक सर्वथा काल्पनिक घटना से प्रेरित ]         ( एक)  हरेक  माल   सात  सौ  पचास वे  कवि   बनाते   खासमखास कवि बनो, छपाओ,  बँट...