मंगलवार, 10 सितंबर 2019

Resemblance



तब भी थी
अब भी है
अदा
निगाहे-नाज़ की
पुर-सोज़ भी
पुर-साज़ भी...

मेरी
तुम्हारी
उसकी, शायद
हमदर्द भी
हमराज़ भी...

खो चुके-से
मानी, सारे
अल्फ़ाज़ भी
आवाज़ भी
गो टँकी- सी रह गई
इक अदा
निगाहे- नाज़ की !

भोलाराम जीवित [ भगत -बुतरू सँवाद 2.0]

  भोलाराम जीवित [ भगत - बुतरू सँवाद 2.0] वे भोलाराम जीवित हैं। पहले के जमाने में आपने भी इस तरह के नाम सुने होंगे-- कप्तान, मेजर आदि। जरूरी ...