________________
जो उन पे गुज़री है
वो तुम क्या समझोगे
वो हम क्या समझेंगे
चीखेंगे चिल्लाएँगे
तस्वीरें दिखलाएँगे
दो दिन का शोर शराबा
फिर भूल भुला जाएँगे
पढ़ -पढ़ कर सीखा है
जो जाना -समझा है
उनको जाकर देखो
जीना क्या जीना है
रोटी के लाले हैं
पैरों में छाले हैं
तिस पर दुनिया समझे
जैसे मतवाले हैं
जीना भी, मरना भी
अब जो भी करना भी
तो खुद ही कर लेंगे
जो खुद ही करना ही
जो भय है, संशय है
वो सबको है, तय है
खाली हाथ लड़ेंगे
वो, उतना ही तय है
हारेंगे जीतेंगे
दिन कैसे बीतेंगे
वो तुम क्या समझोगे
वो हम क्या समझेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें