रविवार, 29 जुलाई 2018
कौन कमबख़्त था
जो जानता था
खेल को
बारीकियों को खेल की
जाना
तुम्हारा नाम
तो फिर जाना
है कोई एक खेल
कि
जिसको दुनिया देखती भी है
सराहती है
चाहती है
मरती है जिस पर
तुम पर
फ़िदा
कितने हुए
जो जानते थे
खेल को
जिन्होंने
समझा तुम्हारे खेल को
और
जाने
कितने-कितने
कि
जिनकी
हसरतों और हौसलों को
मिल गई जैसे
परवाज़
जो
बस थे
फ़िदा-ए-स्टेफ़ी ग्राफ़ !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
भोलाराम जीवित [ भगत -बुतरू सँवाद 2.0]
भोलाराम जीवित [ भगत - बुतरू सँवाद 2.0] वे भोलाराम जीवित हैं। पहले के जमाने में आपने भी इस तरह के नाम सुने होंगे-- कप्तान, मेजर आदि। जरूरी ...
-
उठो , वसंत आया है ! [१] ऋतु वसंत उल्लसित हर्षित मन शिराओं में रक्त उछलने को उद्यत प्रकट-अप्रकट मिजाज को बदल देती हुई ...
-
‘ गाडा टोला ’, जिसके आँगन से पहाड़ दिखता है फ़र्ज़ कीजिए , एक बहुत बड़े से कड़ाहे में दूध औंटा जा रहा है । दूध जब गाढ़ा हो जाए , तब उसे चूल्हे से...